ओडिशा : सड़क हादसे में 5 विद्यार्थियों की मौत, 4 घायल

ओडिशा के भद्रक जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (एनएच-16) पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कम से कम पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई;

Update: 2018-07-20 00:19 GMT

भुवनेश्व। ओडिशा के भद्रक जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (एनएच-16) पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कम से कम पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना भद्रक जिले के रहंजा में एनएच-16 के समीप रानीतेला की है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब बच्चे स्कूल से वापस लौट रहे थे।

भद्रक जिला कलेक्टर ज्ञाना रंजन दास ने कहा कि चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ए. राशिद ने कहा कि तीन घायल विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक को अधिक चोट आने के कारण कटक के एससीबी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। 

बच्चे रानीतेला हाई स्कूल की नौवीं कक्षा के छात्र थे। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 पहिए वाले ट्रक चालक के जल्दबाजी में ट्रक चलाने के कारण यह घटना घटी। घटना के बाद से ट्रक चालक और सहायक दोनों फरार हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

दुर्घटना पर दुख जताते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Full View

 

Tags:    

Similar News