ओडिशा: कनेर का फल खाने से 17 बच्चे बीमार
ओडिशा में अंगुल जिले के अथामलिक ब्लॉक में अनंतापल्ली उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीला कनेर खाने से 17 बच्चे बीमार हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।;
अंगुल। ओडिशा में अंगुल जिले के अथामलिक ब्लॉक में अनंतापल्ली उच्च प्राथमिक विद्यालय में पीला कनेर खाने से 17 बच्चे बीमार हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीमार बच्चों को पहले अथामलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंगुल जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सभी बच्चे छह से नौ वर्ष की आयु के हैं। गंभीर रूप से बीमार तीन बच्चों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अधिकारी अनिल कुमार ने अस्पताल का दौरा कर बीमार बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों ने बताया कि कल दोपहर जब विद्यालय परिसर में सभी बच्चे एकत्रित हुए तो एक बच्चे ने कनेर का फल खाया।
बच्चे ने कनेर के फल को स्वादिष्ट बताया और अन्य बच्चों को फल खाने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद अन्य बच्चों ने भी कनेर का फल खाया। जिसके बाद बच्चों ने सिर में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की। इसके बाद विद्यालय के प्राध्यापक को बुलाकर स्थानीय प्रशासन की मदद से बच्चों को अथामलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिले की रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बीमार हुए प्रत्येक बच्चे को तीन हजार रुपए की सहायता मुहैया कराई गयी है।जिला अधिकारी ने प्रत्येक बच्चे को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने की घोषणा की है।इस मामले में जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।