ऑड-ईवन प्रतिबंध 11, 12 नवंबर को लागू नहीं होगा : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 19:47 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों ने 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए सरकार से आग्रह किया था कि वह नियमों में ढील दे।
वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर चार नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू है। 15 नवंबर तक यह नियम और प्रतिबंध लागू रहेंगे।