बीवी को अश्लील मैसेज, जुर्म दर्ज
अपनी बीवी के चरित्र वपर लांछन लगाते हुए गाली-गलौज करने तथा उसके मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-27 13:35 GMT
रायगढ़ । अपनी बीवी के चरित्र वपर लांछन लगाते हुए गाली-गलौज करने तथा उसके मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी युवक फेमिली कोर्ट में चालक के पद पर पदस्थ बताया जाता है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के हाल मुकाम गोकुलधाम इंदिरा नगर में निवासरत श्रीमती मीना हार्वे उम्र 30 वर्ष ने आज कोतवाली थाने पहुंचकर अपने ही पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने फैमिली कोर्ट में चालक के पद पर पदस्थ राकेश हार्वे के साथ वर्ष 2007 में पे्रम विवाह किया था।
इससे पूर्व वह जायसवाल थी और शादी के बाद उसने सरनेम बदलकर हार्वे लिखना शुरू कर दिया था। शादी के बाद वे खरसिया के सांवडिया कालोनी में रह रहे थे।