ओएएस ने दी बच्चों को मां-बाप से अलग करने की नीति के निंदा प्रस्ताव को मंजूरी

अमेरिकी राज्यों के संगठन (ओएएस) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'जीरो टॉलरेंस' आव्रजन नीति को लेकर मेक्सिको के प्रस्तावित निदा प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी;

Update: 2018-06-30 17:38 GMT

वाशिंगटन | अमेरिकी राज्यों के संगठन (ओएएस) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'जीरो टॉलरेंस' आव्रजन नीति को लेकर मेक्सिको के प्रस्तावित निदा प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। ट्रंप की आव्रजन नीति के चलते कई बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया। 

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओएएस की स्थायी परिषद के एक सत्र के दौरान अमेरिकी विपक्ष के बिना ही प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। इस प्रस्ताव को अल साल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था।

ओएएस में अमेरिकी राजदूत कार्लोस ट्रजिलो ने सत्र को संबोधित करने के दौरान कहा कि उनका देश वैध प्रवासियों का स्वागत करता है लेकिन इसके पास सीमाओं की रक्षा करने और अपनी खुद की आप्रवासन नीति निर्धारित करने का एक सार्वभौमिक अधिकार भी है।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने अप्रैल में घोषणा की थी कि पुख्ता दस्तावेज के बिना सीमा पार करने वाले लोग आपराधिक अभियोजन का सामना करेंगे।

ट्रंप ने पिछले सप्ताह परिवार से बच्चों को अलग करने वाली नीति को रोकने के लिए एक कार्यकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। 

Tags:    

Similar News