बिहार में नर्स ने कोरोना से जीती जंग, संक्रमितों की संख्या 31

बिहार में पटना के निजी अस्पताल की एक नर्स कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आई हैं वहीं राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 31 है;

Update: 2020-04-05 04:46 GMT

पटना। बिहार में पटना के निजी अस्पताल की एक नर्स कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आई हैं वहीं राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 31 है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि निजी अस्पताल की नर्स पिछले नौ दिनों से नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती थी। स्वाब जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि उन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21 मार्च को जान गंवाने वाले मुंगेर जिले के चौरंबा निवासी सैफ अली (38) ने राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने से पूर्व मुंगेर के नेशनल हॉस्पीटल और उसके बाद पटना के निजी अस्पताल में किडनी रोग का इलाज करवाया था। इसी दौरान सैफ के संपर्क में आने से नर्स भी संक्रमित हो गई थी।
.

Full View

Tags:    

Similar News