अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 600,000 के पार
अमेरिका में भयंकर रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से प्रभावित होने वाले लोगों से संख्या 600000 के पार पहुंच गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-15 09:10 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में भयंकर रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से प्रभावित होने वाले लोगों से संख्या 600000 के पार पहुंच गई है।
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 6.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 25575 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
न्यूयॉर्क में अब तक 2.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 10834 लोगों की इसके कारण मृृत्यु हुई है। इसके अलावा न्यू जर्जी में 68824 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं तथा 2805 लोगों की मौत हुई है। मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 से अधिक है।