तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप तुर्की में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके कारण अब तक देश में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है;

Update: 2020-04-12 08:59 GMT

अंकारा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप तुर्की में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके कारण अब तक देश में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान तुर्की में कोरोना संक्रमण के 5138 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1101 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इसके संक्रमण के 52167 मामलों की पुष्टि हुई है।

तुर्की में कोरोना के अब तक 340380 टेस्ट किए जा चुके हैं। इस महामारी से अब तक 1626 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। तुर्की में 11 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

Full View

Tags:    

Similar News