तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.20 लाख के पार
तुर्की में गुरुवार को कोरोना के 1407 नये मामले दर्ज किये गए और इसके बाद यहां इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,20, 070 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-02 03:17 GMT
अंकारा। तुर्की में गुरुवार को कोरोना के 1407 नये मामले दर्ज किये गए और इसके बाद यहां इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,20, 070 हो गई।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के कारण 67 लोगों की मौत हो गई है और अब देश में कोविड-19 के कारण होने वाले मौतों का आंकड़ा 8262 तक पहुंच गया है। वहीं इस अवधि के दौरान 1402 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों को संख्या 2,81,151 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1, 13,546 सैंपलों की कोरोना की जांच हुई है। देश में अब तक 10,493,807 का परीक्षण किया जा चुका है।