एनआरएआई ने खेल रत्न के लिए भेजा अंजुम मुद्गिल का नाम

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए अनुभवी निशानेबाज अंजुम मुद्गिल का नाम केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा है।;

Update: 2020-05-14 17:48 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए अनुभवी निशानेबाज अंजुम मुद्गिल का नाम केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा है।

एनआरएआई ने इसके अलावा पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा तथा राइफल निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए तथा पिस्टल कोच जसपाल राणा का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजा है।

एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेज दिए गए हैं।

खेल रत्न के लिए नामांकित की गयी चंडीगढ़ की अंजुम 2018 की विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक और 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुकी हैं। वह 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंच चुकी हैं। 26 वर्षीय अंजुम को पिछले वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2008 में निशानेबाजी शुरू करने वाली अंजुम टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

एनआरएआई ने जाने-माने निशानेबाज और कोच जसपाल राणा का नाम लगातार दूसरे वर्ष द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा है।

एनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा, “हमारे निशानेबाजों का पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा था इसलिए इस बार चयन करना काफी मुश्किल था। हमने जिन निशानेबाजों का नाम भेजा है मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं और जो इस बार नामांकन में जगह नहीं बना पाए, उम्मीद है कि वे अपने प्रदर्शन से हमें सोचने के लिए मजबूर करेंगे।”

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित की गयी मनु 18 साल, सौरभ चौधरी 18 साल, अभिषेक वर्मा 30 साल और वलारिवान 20 साल की हैं।

Full View

Tags:    

Similar News