अब शहर होगा हरा-भरा

शहर अब हरा-भरा होगा;

Update: 2017-10-13 14:25 GMT

गजियाबाद।  शहर अब हरा-भरा होगा। नेता, अफसर, समाजसेवी और नागरिक एकजुट हो चले है। हिंडन के किनारे से इसका आगाज किया गया। जनपद गाजियाबाद को स्वच्छ हरित व विकसित बनाये जाने हेतु स्वच्छता से समृद्घि की ओर मेरा गाजियाबाद महाअभियान का शुभारंभ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा गुरूवार को बोट क्लब इन्दिरा प्रियदर्शिनी पार्क मे शुरू हुआ।

 इस अवसर पर जनपद को प्रतिबन्धित पोलिथिन मुक्त किए जाने का शुभारंभ, स्वच्छता व अतिशवाजी मुक्त दिपावली हेतु जन संकल्प, मूर्ति विसर्जन स्थल का लोकार्पण, वृक्षारोपण, स्वच्छता की शपथ, स्वच्छता के लोगो का अनावरण, स्वच्छता की थीम पेंटिंग एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीके सिंह ने सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के लिए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि आएगी यदि हम चाहते है कि हमारा गाजियाबाद शहर स्वच्छ रहे तो इसके लिए सभी को अपने कीमती समय से कुछ समय निकाल कर इस अभियान के लिए देना होगा। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई को अपने घर की सफाई समझते हुए सभी लोग इस अभियान में सहभागिता दे। उन्होंने कहा कि यह अभियान राजनीति मुक्त अभियान है और देश भक्ति से प्रेरित है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी है और इस देश को स्वच्छ देश बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता है। शिक्षक और स्कूल के छात्र इसमें पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ शामिल हो रहे है और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे है।

जरनल वीके सिंह ने बताया कि इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, ग्रामीण क्ष़ेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, गलियो व सड़को की सफाई, आदि शामिल है। उन्होंने आवाहन किया कि आओ हम सब मिलकर स्वच्छ, सुन्दर व हरित गाजियाबाद बनाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता से समृद्घि की ओर जनपद गाजियाबाद अग्रसर होने जा रहा है जिसके लिए सभी जनपद वासियों की जन सहभागिता आवश्यक है। तभी यह संकल्प पूरा हो पाएगा। हिन्डन के पावन तट से कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है आज का दिन गाजियाबाद जनपद के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।

उन्होंने कहा कि जनपद की सभी नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य तथा खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है यह भी प्रयास किया जा रहा है कि एक माह के अन्दर जनपद पोलिथिन मुक्त कर दिया जाए इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प ले ना होगा कि वो पोलिथीन का प्रयोग नही करेंगे। पोलिथीन के विकल्प के रूप मे पेपर व जूट बैंग स्वय सहायता समूहो के माध्यम से बनवाकर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इससे जहॉ पोलिथीन से मुक्ति मिलेगी वही दुसरी और स्वय सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि शहर के सात मुख्य मार्ग चिन्हित किये गये है जिनसे बहार से लोग शहर मे प्रवेश करते है।

इन मार्गो को अतिक्रमण व होर्डिस से मुक्त कराकर सुन्दर व सुगम बनाया जा रहा है जिला प्रशासन के इन प्रयासों मे जन सहभागिता आवश्यक है तभी यह अभियान सफल होगा।  इस अवसर पर पैठ बाजार अशोसिऐंशन ने बताया कि सभी पैठ बाजारों में अशोसिऐंशन की ओर से पोलिथीन का प्रयोग बन्द करा दिया जाएगा। इस अवसर पर सुल्लामल रामलीला समिति की ओर से 20 लाख रू0 की धनराशि स्वच्छता अभियान मे देने की बात कही गयी । कार्यक्रम मे विधायक अजितपाल त्यागी, विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, मुख्य विकास अधिकारी रमेश रजंन ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जिलाधकारी नगर प्रीति जायसवाल, उप जिलाधिकारी प्रेम रजंन सिहं आदि उपस्थित थे।

प्रोग्राम में एमएमएच कॉलेज के एनएसएस से जुडे छात्रों ने सभी अतिथियों का गेट पर ही स्वाबत किया। स्कूली बच्चों की संख्या खूब रही। एनजीओ से जुडे लोगों ने भी मन से हिस्सा लिया और पेड भी लगाए।

Full View

Tags:    

Similar News