राज्य में जंगलराज है अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं-सचिन पायलट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में जंगलराज हैं और गुंडे एवं माफिया इतने निरंकुश हो गये

Update: 2018-10-07 18:16 GMT

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में जंगलराज हैं और गुंडे एवं माफिया इतने निरंकुश हो गये है कि अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। 

पायलट ने सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में बदमाशों द्वारा फतेहपुर कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश कानूनगो सहित दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में आज ट्विट कर कहा कि प्रदेश में जंगलराज है, गुंडे एवं माफिया इतने निरंकुश हाे गये हैं कि अब जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस भी असुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ हैं। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात बदमाशों ने श्री कानूनगों एवं पुलिस कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Tags:    

Similar News