गारमेंट्स इंडस्ट्री में अब उतरा पतंजलि
कंपनी ने बताया कि अगले साल मार्च तक देश भर में 100 और मार्च 2020 तक 500 शोरूम खोले जाने का लक्ष्य है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-05 19:18 GMT
नयी दिल्ली। आयुर्वेदिक दवाओं, जैविक उत्पाद क्षेत्र के बाद अब बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने परिधान क्षेत्र में प्रवेश किया है।
पतंजलि के परिधान लिवफिट,आस्था और संस्कार ब्रांड के नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे।
पतंजलि द्वारा आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम ‘पतंजलि परिधान’ में ये परिधान उपलब्ध होंगे।
लिवफिट ब्रांड के तहत स्पोटर्सवीयर और योगावीयर, आस्था के तहत महिलाओं के कपड़े और संस्कार ब्रांड के तहत पुरुषों के कपड़े बेचे जायेंगे।