पंजाबी गानों में अब नहीं दिखेगा गन कल्चर, हथियारों को लेकर मान सरकार ने दिए सख्त आदेश

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर को लेकर सख्ती दिखाई है;

Update: 2022-11-13 16:54 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर को लेकर सख्ती दिखाई है। राज्य में आए दिन गोलियां चलने की खबरें आती रहती हैं, इसको लेकर पंजाब सरकार ने बड़े फैसले किए हैं। अब पंजाबी गानों में हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करना वर्जित होगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने हथियारों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक रहेगी। अब पंजाबी गानों से लेकर सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।

पंजाब सीएम ऑफिस के अनुसार, अब तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की अगले तीन महीने के अंदर पूरी समीक्षा की जाएगी। कोई नया हथियार लाइसेंस तब तक नहीं दिया जाएगा, जब तक कि डीसी व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट न हो कि ऐसा करने के लिए असाधारण आधार मौजूद हैं।

Full View

Tags:    

Similar News