हथियार के साथ कुख्यात नीतीश और कुंदन गिरफ्तार

बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात अपराधी नीतीश और चंदन को हथियार के साथ आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-19 12:49 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात अपराधी नीतीश और चंदन को हथियार के साथ आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कुख्यात अपराधी नीतीश अपने साथी चंदन के साथ सर्वोदय नगर मुहल्ला स्थित एक घर में आया हुआ है। इसी आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं। नीतीश पर जिले के कई थानों में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News