छह सौ किसानों को नोटिस

 अतिरिक्त मुआवजा के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने छह सौ किसानों को नोटिस जारी किया है;

Update: 2018-02-06 15:05 GMT

ग्रेटर नोएडा। अतिरिक्त मुआवजा के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने छह सौ किसानों को नोटिस जारी किया है। किसानों ने छह फीसदी आबंटित आबादी के भूखंड का 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा बकाया है। प्राधिकरण अपने सभी आबंटियों से अतिरिक्त मुआवजा ले रहा है।

जिन किसानों को छह फीसदी आबादी का भूखंड आबंटित किया गया है उन किसानों ने अभी तक अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान नहीं किया है। हाईकोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दे रहा है। प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजा का भार अपने आबंटियों से वसूल रहा है। इसके लिए ज्यादातर आबंटियों को नोटिस जारी कर चुका है।

आबंटियों ने अतिरिक्त मुआवजा का भुगतान भी कर दिया है। जमीन अधिग्रहण के बदले प्राधिकरण किसानों को छह फीसदी आबादी का भूखंड आबंटित करता है। भूखंड आबंटित करने पर किसानों से जमीन अधिग्रहण दर पर पैसा लेता है। प्राधिकरण अभी तक करीब छह सौ किसानों को छह फीसदी आबादी का भूखंड आबंटित कर चुका है।

इन किसानों ने 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा उठा लिया है। किसानों ने छह फीसदी आबादी के भूखंड का अतिरिक्त मुआवजा प्राधिकरण को नहीं दिया है। अतिरिक्त मुआवजा के लिए प्राधिकरण ने किसानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि अगर अतिरिक्त मुआवजा जमा नहीं किया तो उनका आबंटन निरस्त किया जा सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News