ठेका श्रमिकों की अनुपस्थिति पर आयुक्त ने दिया नोटिस

नगर निगम आयुक्त श्री अश्वनी देवांगन ने ठेका पद्धति में कार्यरत जलप्रदाय, लोककर्म, विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों की बिना सूचना अनुपस्थिति पर नोटिस जारी किया है;

Update: 2017-08-22 15:43 GMT

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त श्री अश्वनी देवांगन ने ठेका पद्धति में कार्यरत जलप्रदाय, लोककर्म, विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों की बिना सूचना अनुपस्थिति पर नोटिस जारी किया है।

आयुक्त श्री देवांगन ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न विभागों मेें ठेका पद्धति अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियोंं जलप्रदाय विभाग के 26,लोककर्म विभाग के 14,विद्युत विभाग के 4 व मोटर प्रतिपालन विभाग के 4 कर्मचारियों द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2017 को उपस्थिति लिये जाने पर बिना किसी सक्षम स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये।

इस संंबंध में उन्होंने संबंधित कर्मचारियोंं के ठेकेदार से उक्त दिवस का वेतन कटौती कर देयक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्हेंने कहा कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाये जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Tags:    

Similar News