चीन के साथ व्यापार समझौता पर चर्चा करने का इच्छुक नहीं : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा करना चाहता है लेकिन वह इसके इच्छुक नहीं है;

Update: 2020-05-12 05:08 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा करना चाहता है लेकिन वह इसके इच्छुक नहीं है।

श्री ट्रंप ने कहा, “मैंने सुना है कि वे व्यापार समझौता पर फिर से चर्चा करना चाहते हैं ताकि यह उनके लिए बेहतर सौदा बन सके। लेकिन मैं इसके इच्छुक नहीं हूं। देखना दिलचस्प होगा कि वे उस सौदे पर टिके रहते हैं कि नहीं जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे।”

श्री ट्रंप ने इससे पहले चीन को धमकी देते हुए कहा था कि अगर चीन वादे के अनुसार 250 बिलियन डॉलर के अमेरिकी वस्तुएं नहीं खरीदता है तो वह समझौते को रद्द कर देंगे। समझौते के कार्यान्वयन पर पिछले सप्ताह दोनों देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की।

Full View

Tags:    

Similar News