नहीं मिली पदोन्नति, महिला शिक्षिका बैठेंगे धरने पर
नगर पंचायत बलौदा में पदस्थ 2 महिला शिक्षक संवर्ग ने पांच दिवस के भीतर पदोन्नति नहीं दिए जाने पर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है;
जांजगीर। नगर पंचायत बलौदा में पदस्थ 2 महिला शिक्षक संवर्ग ने पांच दिवस के भीतर पदोन्नति नहीं दिए जाने पर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। साथ ही उक्त दोनों शिक्षिकाओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष को आज उपस्थित होकर लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत बलौदा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक नगरी निकाय पद पर श्रीमती अंजना श्रीवास् श्रीमती यामीनी पदस्थ है।
शासन के नियमानुसार वर्ष 2012 में उक्त दोनों शिक्षकों की पदोन्नति होनी थी, परंतु किसी कारण वश आज पर्यंत तक नहीं हो पाया। इस संबंध में इन्होंने उच्च न्यायालय बिलासपुर की शरण ली थी, जहां से पदोन्नति किए जाने के लिए आदेश दिया गया था । इसके बावजूद पीएसी की उदासीनता व निष्क्रियता के चलते उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो पाया । इसी बीच शिक्षक संवर्ग द्वारा शिक्षा सत्र में भी पदोन्नति को लेकर धरने पर बैठे थे।
जहां उच्चाधिकारियों से आश्वासन देकर धरना को खत्म कराया गया था। उसके बावजूद आज तक इस दिशा में उचित पहल नहीं हो पाया जिससे क्षुब्ध होकर महिला शिक्षक संवर्ग ने आज फिर से नगर पंचायत बलौदा को इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए पांच दिवस के भीतर उचित कारवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आगामी 30 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। जिस की संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।