उत्तरी कोरिया आईसीबीएम परीक्षण के करीब
उत्तरी कोरिया ने कहा है कि वह किसी भी समय किसी भी जगह से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) का परीक्षण कर सकता है। ;
साेल। उत्तरी कोरिया ने कहा है कि वह किसी भी समय किसी भी जगह से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) का परीक्षण कर सकता है। उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक जनवरी को कहा था कि उनका परमाणु संपन्न देश आईसीबीएम परीक्षण के करीब है।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने केसीएनए संवाद समिति के हवाले से कल बताया ,“राष्ट्रपति मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद उत्तर कोरिया कभी भी कहीं से भी आईसीबीएम का परिक्षण कर सकता है।
“ अमेरिकी रक्षा सचिव एेश कार्टर ने कल इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि उत्तरी कोरिया की परमाणु हथियारों की क्षमता और बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम अमेरिका के लिये गंभीर खतरा है।
कार्टर ने एनबीसी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उत्तर कोरिया की कोई भी मिसाइल हम पर या हमारे किसी मित्र देश पर दागी गई तो हम केवल उसे मार गिराएंगे।
“ उल्लेखनीय है कि अगर उत्तरी कोरिया आईसीबीएम बनाने में सफल हो गया तो यह अमेरिका तक को अपनी जद में ले सकता है।
हालांकि आईसीबीएम की न्यूनतम क्षमता 5500 किलोमीटर के दायरे तक पहुंचने की होती है लेकिन कुछ को 10,000 या इससे भी ज्यादा की दूरी के लिये बनाया जा सकता है।
उत्तरी कोरिया से अमेरिका की दूरी लगभग 9000 किलोमीटर है।