दक्षिण कोरिया-अमेरिका हवाई अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया-अमेरिका के संयुक्त हवाई अभ्यास के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका उसे उकसाना जारी रखेगा तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकता है;

Update: 2022-11-01 19:24 GMT

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया-अमेरिका के संयुक्त हवाई अभ्यास के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका उसे उकसाना जारी रखेगा तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकता है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हवाई अभ्यास की निंदा की और उसे सैन्य उकसावा कहा।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) को दिए बयान में प्रवक्ता ने कहा कि यह अभ्यास एक युद्ध अभ्यास है।

प्योंगयांग के जल्द ही परमाणु परीक्षण करने की अटकलों के बीच दक्षिण कोरिया व अमेरिका ने सोमवार को लगभग पांच वर्षो में अपना पहला विशाल संयुक्त वायु अभ्यास शुरू किया, इसमें 240 से अधिक विमान शामिल थे। यह अभ्यास शुक्रवार तक चलेगा।

उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि प्योंगयांग अपनी संप्रभुता, लोगों की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर आवश्यक उपाय करने को तैयार है।

उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन से अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को समाप्त करने का आह्वान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News