उत्तर कोरिया बंद करे मिसाइल एवं परमाणु परीक्षण: रुस

रूस ने उत्तर कोरिया से मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को बंद करने तथा अमेरिका और दक्षिण कोरिया से दिसंबर में प्रस्तावित सैन्य अभ्यास नहीं करने को कहा है;

Update: 2017-11-30 11:23 GMT

संयुक्त राष्ट्र। रूस ने उत्तर कोरिया से मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को बंद करने तथा अमेरिका और दक्षिण कोरिया से दिसंबर में प्रस्तावित सैन्य अभ्यास नहीं करने को कहा है। 

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने कल उत्तर कोरिया से मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को बंद करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया से दिसंबर में प्रस्तावित सैन्य अभ्यास नहीं करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो स्थिति और खराब होगी। 

उन्होंने संरा सुरक्षा परिषद से कहा, “हम सभी संबंधित पक्षों से पूरी दृढ़ता से कहते हैं कि वे इस तनाव को रोकें। यह आवश्यक है कि एक कदम पीछे हटकर प्रत्येक गतिविधि के परिणामों का आकलन किया जाये। ”


 

Tags:    

Similar News