विधायक नौशाद आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने आज विधायक नौशाद आलम उर्फ नौशाद अख्तर के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया।;

Update: 2018-04-10 18:50 GMT

पटना । सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने आज विधायक नौशाद आलम उर्फ नौशाद अख्तर के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया।

विशेष अदालत के न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने यह आदेश किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक  आलम के खिलाफ उनके विरुद्ध लंबित आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में लगातार अनुपस्थिति के कारण दिया है। मामले में उपस्थिति के लिए अगली तिथि 18 अप्रैल 2018 तय की गई है।

मामला वर्ष 2010 में हुये विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी आदेश की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन का है।
आरोप के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया के दौरान आलम ने बिना अनुमति के एक विवाह भवन में भोज का आयोजन किया था।
मामले की प्राथमिकी किशनगंज थाने में दर्ज की गई थी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश से मामले की सुनवाई पटना में नवगठित अदालत में की जा रही है। आलम इस मामले में जमानत पर थे और मामला अभियोजन की गवाही के लिए लंबित था।

पटना में स्थित विशेष अदालत में मामला स्थानांतरित होने के बाद लगातार निर्देश दिये जाने के बावजूद श्री आलम ने न्यायालय में उचित पैरवी नहीं की थी।

Tags:    

Similar News