शिक्षा समिति की सदस्यता के लिए पांच पार्षदों ने भरे नामांकन
दक्षिणी निगम की शिक्षा समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिा भी शुरू हो गई है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-22 16:44 GMT
नई दिल्ली। दक्षिणी निगम की शिक्षा समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिा भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को चार पार्षदों ने नामांकन दाखिल किए।
इनमें किरण चडढ़ा (आम आदमी पार्टी), वार्ड संख्या 6-एस, दर्शना (कांग्रेस), वार्ड संख्या 56-एस, सुनील सहदेव (भाजपा), वार्ड संख्या 57-एस, आरती सिंह (भाजपा), वार्ड संख्या 68-एस और पूर्वा (भाजपा), वार्ड संख्या 4-एस शामिल हैं।
यह चुनाव 26 जुलाई को आयोजित आमसभा की बैठक में संपन्न होगा।