नोएडा: अपहरण मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
गैंग कई महीनों से दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में पुलिस की गिरफ्तारी से बचता आ रहा था;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-12 13:56 GMT
नोएडा। उत्तर प्रदेश में अपहरण व जबरन वसूली में शामिल चार लोगों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि नोएडा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद गैंग को पकड़ने के लिए सेक्टर 15 में जाल बिछाया।
गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा ने कहा कि रविवार देर शाम मुठभेड़ शुरू हुई, तब जाकर सुबह में इनकी गिरफ्तारी हो सकी।
मुठभेड़ में किसी को चोट नहीं आई है।