प्रॉपर्टी के कागजात के लिए हुआ दोहरा हत्याकांड
नोएडा ! सेक्टर-39 में अजय खुराना के बेटे अंकुश खुराना व पत्नी अंजू खुराना मर्डर मामले में प्रॉपर्टी विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है।;
नोएडा ! सेक्टर-39 में अजय खुराना के बेटे अंकुश खुराना व पत्नी अंजू खुराना मर्डर मामले में प्रॉपर्टी विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। अजय खुराना के पार्टनर राजेश जौली दोनों के बीच नोटबंदी के पहले से विवाद चल रहा था। यह विवाद एक महिला को लेकर था। दरअसल, महिला को पैसों की जरूरत थी। लिहाजा दोनों पार्टनर ने महिला की प्रॉपर्टी के कागज अपने पास रखकर 15 से 20 करोड़ रुपए के आसपास महिला को दिए थे।
इसी फाइल को लेने की जिद राजेश जौली कर रहा था। अजय खुराना व राजेश जौली गत 15 सालों से एक साथ काम कर रहे थे। इनका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम था। साथ ही दोनों मयूर विहार स्थित ऑफिस में एक साथ बैठते थे। बताया गया कि नोटबंदी के पहले अजय खुराना की करीबी एक महिला मित्र को पैसों की जरूरत थी। अजय ने इस विषय पर राजेश से बातचीत की। राजेश भी मान गया। लेकिन शर्तो के तहत पैसा कुछ दिनों में वापस करने की मांग भी रखी गई। जिसके बाद महिला ने अपनी प्रॉपर्टी के कागज अजय को दे दिए। अजय व राजेश ने कागजों के बदले उसे करीब 15 से 20 करोड़ रुपए दिए। नोटबंदी के बाद जब भी राजेश इन पैसों को मांगने के लिए अजय को कहता अजय बात को टरका देता था। काफी लंबा समय बीत जाने के बाद राजेश अजय पर दबाव बनाने लगा। यह बात अजय को अच्छी नहीं लगती थी। सूत्रों की माने तो मंगलवार को दोनों ऑफिस गए थे। दिन भर सब कुछ सही रहा। शाम को दोनों ने शराब पी। इसके बाद राजेश ने महिला से पैसे वापस लेने की बात कहीं। यह बात अजय को फिर नागवार गुजरी। बताया गया कि दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। यही नहीं बात हाथापाई तक पहुंच गई। ऑफिस के लोगों ने दोनों को छुड़वाया। राजेश ने अजय पर महिला के प्रापर्टी के कागज देने का दबाव बनाया। उसने स्पष्ट कहा कि जब महिला पैसे नहीं दे रही है तो वह प्रॉपर्टी के कागज उसे दे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर फिर बातचीत हुई। बताया गया कि राजेश किसी अन्य के साथ बाइक से अजय के घर पहुंचा। उसका मकसद फाइल लेना था। लेकिन जैसे ही उसने अजय के घर का दरवाजा खटखटाया उस पर खून सवार हो गया। उसने पहले अजय के नौकर पर हमला किया। इसके बाद 10 राउंड फायरिंग की। गोली अजय के पुत्र अंकुश खुराना व उनकी पत्नी अंजू खुराना को लगी। दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौकर राजू व आरोपी राजेश का इलाज कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। राजेश के होश में आने पर उससे पूछताछ होगी। फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बात पहुंची पुलिस ने सेक्टर-39 स्थित खुराना कोठी को सीज कर दिया है। साथ आईजी अजय आनंद ने भी निष्पक्ष जांच की बात कहीं है। हालांकि घटना के बाद से सेक्टरवासी दहशत में है। पुलिस ने मौके से 35 खोखे व कारतूस, दो पिस्टल, एक सर्जिकल ब्लेड, एक रस्सी, एक चाकू व एक खुखड़ी बरामद किया है।