नोएडा : बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड, एक गिरफ्तार

सेक्टर-90 में गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई;

Update: 2019-06-28 12:35 GMT

नोएडा। सेक्टर-90 में गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल अमित कसना व रणदीप भाटी गैंग के लिए काम करने वाले शार्प शूटर अमन उर्फ माया त्यागी  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों बदमाश फेज टू में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

माया त्यागी पर ग्रेटर नोएडा में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास आदि के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

स्वाट वन टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शावेज खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमित कसना गैंग के दो शार्प शूटर फेज टू में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। तभी पुलिस की चार टीमों ने गलाहाबाद पुश्ते पर और एडवांट बिल्डिंग के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरु कर दी।

सुबह करीब 9.30 बजे एडवांट बिल्डिंग के पास दो एफजेड बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

मगर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और सेक्टर-90 बबूल के जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को बबूल के जंगल में घेर लिया।

बदमाशों की तरफ से पुलिस पर निशाना साधते हुए सीधी फायरिंग की गई। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के दोनों में पैरो में गोली मार दी। दूसरा बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान अमन उर्फ माया त्यागी निवासी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

बदमाश के पास से बाइक, फैक्टरी मेड फिल्ड गन कानपुर निर्मित .32 बोर विॉल्वर बरामद हुई है। माया त्यागी पिछले काफी समय रणदीप भाटी और अमित कसाना गैंग के लिए काम कर रहा था।

बदमाश ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहता था। ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के मुरादनगर में माया त्यागी ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया।

ग्रेटर नोएडा पुलिस को इस बदमाश की सरगर्मी से तलाश थी। पिछले दिनों माया ने दादरी थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की तलाश में जुट गई गई। 

बदमाश के पास जो रिवॉल्वर मिली है, उस पर अशोक चक्र बना हुआ है। पुलिस के अनुसार ये रिवॉल्वर सरकारी है।

मगर अभी पुलिस को इस रिवॉल्वर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस ने बदमाश को रिमांड पर लेकर रिवॉल्वर के बारे में पूछताछ करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News