नोएडा: नक्सली कमांडर सुधीर भगत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 30 से बिहार के नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2018-03-27 14:14 GMT

नोएडा।  उत्तर प्रदेश में जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 30 से बिहार के नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के मुताबिक जनपद पुलिस को सूचना मिली की थाना सेक्टर 20 इलाके के हरौला गांव में एक बदमाश अपनी पहचान बदलकर रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कल रात गांव में छापा मारकर सुधीर को दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक सुधीर पर बिहार में 14 हत्या और छह नरसंहार का आरोप है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह यहां गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित दिव्य ज्योति कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
 

Tags:    

Similar News