नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 36 मामलों में जब्त 765 लीटर अवैध शराब नष्ट किया
थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2022 के कुल 36 अभियोगों से सम्बंधित भिन्न-भिन्न प्रकार की 765 लीटर अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए की है;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-26 22:33 GMT
नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2022 के कुल 36 अभियोगों से सम्बंधित भिन्न-भिन्न प्रकार की 765 लीटर अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए की है, उसे नष्ट किया।
न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन तृतीय के आदेश पर गुरुवार को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा की उपस्थिति में अवैध शराब को जेसीबी के जरिए नष्ट किया गया।
गौरतलब है कि पिछले साल पुलिस कमिश्नरेट नोएडा ने अवैध शराब के लिए अभियान चलाया था। जिसमें कई थाना इलाके में कई सौ लीटर अवैध शराब पकड़ी गई थी।