कश्मीर में कोई हिंसक वारदात नहीं, स्थिति शांतिपूर्ण : जम्मू एवं कश्मीर डीजीपी
कश्मीर में हिंसा की कोई घटना नहीं घटी और स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 11:19 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संकल्प के सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद आज राज्य के पुलिस महानिदेशक आज(डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में हिंसा की कोई घटना नहीं घटी और स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। अनुच्छेद 370 सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा।