कृषि में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर टोल नहीं
हरियाणा सरकार ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर स्थापित टोल प्लाजाओं पर कृषि कार्यों में इस्तेमाल किये जा रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई टोल एकत्रित नहीं किया जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-23 23:11 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर स्थापित टोल प्लाजाओं पर कृषि कार्यों में इस्तेमाल किये जा रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई टोल एकत्रित नहीं किया जा रहा है।
राज्य के लोक निर्माण(भवन एवं सड़कें) विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि टोल प्वाइंटों पर भी कृषि उत्पाद लाने-ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टोल नहीं लिया जाता है।