ईयू में सीएए प्रस्ताव पर मतदान नहीं, भारत की रणनीतिक जीत
यूरोपीय संघ (ईयू) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को लाये जाने वाले प्रस्ताव पर कोई मतदान नहीं होगा
By : एजेंसी
Update: 2020-01-30 00:52 GMT
नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (ईयू) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को लाये जाने वाले प्रस्ताव पर कोई मतदान नहीं होगा। इसे मोदी-सरकार की महत्वपूर्ण रणनीतिक जीत माना जा रहा है।
सरकार के सूत्रों ने यहां बुधवार को बताया कि यूरोपीय संसद में आज पाकिस्तानी दोस्तों के ऊपर भारतीय दोस्त हावी रहे।
सूत्रों ने कहा,“ब्रिटिश सांसद शफ़ाक़ मोहम्मद के अथक प्रयासों के कारण यूरोपीय संसद ने भारत के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था।”