सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराने के नहीं हुआ समाधान

डाडका माईनर में पिछले कई वर्षों से सिंचाई का पानी न आने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की है;

Update: 2017-07-20 17:31 GMT

होडल (देशबन्धु)। डाडका माईनर में पिछले कई वर्षों से सिंचाई का पानी न आने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर की है। शिकायत करने वाले किसानों को अब अन्य गावों के किसानों का भी समर्थन मिलने लगा है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। 

उप मण्डल के गांव बोराका डाडका माईनर में पिछले काफी समय से पानी ना आने के मामले को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई गई,लेकिन बिडम्बना यह है कि सीएम विंडो पर 14 बार शिकायत भेजने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके कारण किसानों में रोष व्याप्त है।

होडल के बकसुआ पट्टी निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि बोराका डाडका माईनर में पिछले काफी समय से सिचाई के लिए पानी न आने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त माईनर से क्षेत्र के दर्जनों गावों के किसान सिंचाई के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन माईनर में पानी की आपूर्ति नहीं होने और जमीनी पानी खारी होने के कारण ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड रहा है।

माईनर में पिछले काफी समय से पानी की आपूर्ति न होने के कारण यहां किसानों को टयूबैलों का सहारा लेना पड़ता है। एक ओर इस माईनर में वर्षों से पानी नहीं पहुंच है लेकिन माईनर की साफ-सफाई के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रुपए सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News