कोई भी स्वाभिमानी नेता राजद में नहीं रहना चाहता : ललन
राजद में भगदड़ मची हुई है। राजद में कोई भी स्वाभिमानी नेता रहना नहीं चाह रहा है।;
पटना । बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुंगेर से सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में अब कोई भी नहीं रहना चाहता इसलिए राजद में भगदड़ मची हुई है।
श्री सिंह ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राजद नेता हर्षवर्धन तथा वर्ष 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अवकाश प्राप्त अधिकारी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद में भगदड़ मची हुई है। राजद में कोई भी स्वाभिमानी नेता रहना नहीं चाह रहा है।
सांसद ने कहा कि इसी का परिणाम है कि राजद के कई नेता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और आगे भी जदयू में शामिल होने के लिए कई लोग कतार में हैं। यदि आज पार्टी अपना दरवाजा खोल दे तो बड़ी संख्या में लोग जदयू में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह सत्ता में आने के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है। बिहार के लोग राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल को देख चुके हैं और फिर से उस पुराने दौर में जाना नहीं चाहते।
श्री सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी श्री कुमार की पहचान एक ईमानदार अधिकारी की रही है। पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है तथा सेवानिवृत्ति के बाद वह समाज की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार दलितों के सच्चे हितैषी हैं और उन्हें किसी दलित कार्ड की जरूरत नहीं है।