जश्न एवं भीड़ एकत्रित कर किसी प्रकार का कार्यक्रम न किया जाए: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सभी का पूरा सहयोग मिलने का विश्वास जताया;

Update: 2021-05-02 12:40 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सभी का पूरा सहयोग मिलने का विश्वास जताते हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने पर जश्न एवं भीड़ एकत्रित कर किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं करने की अपील की हैं।

आज प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे, परिणामों को देखते हुए मेरी अपील है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन न करें, भीड़ इकट्ठी न करें, एकत्रित होकर या बाहर आकर पटाखे छोड़ने सहित किसी भी प्रकार का कार्यक्रम न किया जाए।

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 2, 2021

अशोक गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सभी संयम और अनुशासन का परिचय देकर कोरोना संकट से बाहर आने में सहयोग करें, क्योंकि जब तक संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी, हमारे सभी प्रयास कम साबित होते जाएंगे। मुझे विश्वास है कि आप सभी का पूरा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, विजेता, समर्थक आदि सभी चुनाव परिणामों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बर्ताव करें, वर्तमान में बनी हुई स्थिति को देखते हुए हम सभी का अनुशासनात्मक व्यवहार बेहद आवश्यक है।

आज प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे, परिणामों को देखते हुए मेरी अपील है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन न करें, भीड़ इकट्ठी न करें, एकत्रित होकर या बाहर आकर पटाखे छोड़ने सहित किसी भी प्रकार का कार्यक्रम न किया जाए।

Tags:    

Similar News