देश में अगले 5 साल में गरीबी रेखा से नीचे कोई नहीं होगा : राजनाथ

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि यदि केंद्र में राजग की दुबारा सरकार बनी तो अगले पांच साल में देश में एक भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) नहीं रहेगा;

Update: 2019-05-02 00:29 GMT

शिवहर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि यदि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की दुबारा सरकार बनी तो अगले पांच साल में देश में एक भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) नहीं रहेगा।

श्री सिंह ने यहां राजग उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यदि केंद्र में राजग की दुबारा सरकार बनी तो अगले पांच साल में देश में एक भी व्यक्ति बीपीएल श्रेणी में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक सभी के पास पक्का मकान हो और सभी घर को रसोई गैस का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए।

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार के दुबारा सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए पांच एकड़ जमीन की शर्त समाप्त कर दी जाएगी। इसके तहत सभी किसानों को छह हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीयत साफ है। इसके कारण इस सरकार में गरीबों को ध्यान में रखा गया है। उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News