मेरे बिना कर्नाटक में कोई नई सरकार नहीं बन सकती : जनार्दन रेड्डी

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने की शपथ लेने वाले खनन कारोबारी से राजनेता बने गली जनार्दन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनके बिना कोई नई सरकार नहीं बन सकती;

Update: 2023-04-04 04:01 GMT

बगलकोट (कर्नाटक)। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने की शपथ लेने वाले खनन कारोबारी से राजनेता बने गली जनार्दन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनके बिना कोई नई सरकार नहीं बन सकती। कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) की शुरूआत करने वाले रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि किसी भी पार्टी के सत्ता में आने के लिए उनके समर्थन की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा, मैं किसी भी पार्टी के सत्ता में आने के लिए अपरिहार्य हो जाऊंगा। 50 निर्वाचन क्षेत्रों में गंभीर प्रचार किया जा रहा है। जल्द ही 35 सीटों के लिए टिकट की घोषणा करेंगे। अगले 10 दिनों में 30 निर्वाचन क्षेत्रों में दौरा पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा, जब पार्टी शुरू की गई थी, तो लोगों ने कहा था कि यह भाजपा को प्रभावित करेगा, अब लोग कह रहे हैं कि मेरी पार्टी को अल्पसंख्यकों के वोट मिलेंगे और कांग्रेस को प्रभावित करेंगे। मेरी राजनीति जाति और धर्म की सीमाओं से परे है।

रेड्डी ने कहा कि उनके आसपास के लोग उन्हें एक फुटबॉल की तरह इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, मेरे सीधेपन का इस्तेमाल किया गया और मुझे निशाना बनाया गया। कई नेता मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन लोग उन्हें फुटबॉल की तरह खेलेंगे। मेरी पार्टी का चुनाव चिह्न् भी फुटबॉल है।

Full View

Tags:    

Similar News