'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन में पाकिस्तान नहीं ले रहा हिस्सा, पढ़े पूरी खबर
पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले 'No money for terror' सम्मलेन में भाग लेने से मना कर दिया है।;
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले 'No money for terror' सम्मलेन में भाग लेने से मना कर दिया है। भारत में होने 18 नवंबर को देश की राजधानी में होने वाले सम्मेलन का हिस्सा नहीं होगा। NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में होने वाले 'No money for terror' सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा।
सम्मेलन की जानकारी देते हुए NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन के तीसरे संस्करण में 78 देश और बहुपक्षीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा। 'नो मनी फॉर टेरर' के सम्मेलन को विभिन्न विषयों पर 4 सत्रों में विभाजित किया गया है।
गौरतलब है कि देश की राजधानी नई दिल्ली में 18-19 नवंबर को दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का नाम नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन नाम दिया गया है। इस बैठक में आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के उपयोग, आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण में वर्तमान वैश्विक रुझानों पर विचार-विमर्श होगा।
पहला सम्मेलन 2018 में पेरिस में हुआ था, उसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था. वहीं भारत को इसकी मेजबानी 2020 में करनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.