दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई और वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया;

Update: 2019-12-11 13:28 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई और वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से वायु की गुणवत्ता लगातार इसी श्रेणी में बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 अंक के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा हालांकि दोपहर के बाद इसमें सुधार होने के संभावना जताई गयी है।

विभाग ने बताया कि गुरुवार को वायु गुणवत्ता मध्य से खराब श्रेणी में रह सकती है तथा वर्षा और तेज हवाओं के चलने के भी आसार है। शुक्रवार को वर्षा की वजह से हालांकि वायु में सुधार देखा जा सकता है और वायु गुणवत्ता सामान्य श्रेणी में रह सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News