तिब्बत में भारत को नुकसान पहुंचाने वाला काेई काम नहीं : चीन

चीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह तिब्बत और अन्य क्षेत्रों में बांधों से संबंधित इस तरह का कोई निर्माण-कार्य नहीं करेगा जिससे भारत में बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के आने की आशंका हो।;

Update: 2019-08-27 11:00 GMT

बीजिंग । चीन ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह तिब्बत और अन्य क्षेत्रों में बांधों से संबंधित इस तरह का कोई निर्माण-कार्य नहीं करेगा जिससे भारत में बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के आने की आशंका हो।

चीन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग के अधिकारी डॉ वाई यू शिंगजुन ने यहां भारतीय पत्रकारों के एक दल से कहा, “हमारे भारतीय मित्र निश्चिंत रहें...तिब्बत में जो भी हो रहा है वह सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए और लोगों की भलाई के लिए हो रहा है।”

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि तिब्बत क्षेत्र में जल का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य से नहीं बल्कि उन तिब्बती लोगों के जीवित रहने के लिए हो रहा है जो बहुत ही कठिनाई और बिना किसी विकास के अपना जीवन बिता रहे हैं। 

श्री शिंगजुन ने कहा, “चीन ने हमेशा ही पनबिजली परियोजना को लेकर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है।” उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पनबिजली परियोजनाओं से संबंधित जो भी विकास हो रहो हैं वे तिब्ब्ती लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News