परमाणुमुक्ति से पहले उत्तर कोरिया के साथ युद्ध समाप्ति घोषणा नहीं : अमेरिका

अमेरिका का कहना है कि वाशिंगटन के प्योंगयांग के साथ युद्ध समाप्ति घोषणापत्र पर हस्ताक्षर से पहले उत्तर कोरिया को परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए;

Update: 2018-08-30 22:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका का कहना है कि वाशिंगटन के प्योंगयांग के साथ युद्ध समाप्ति घोषणापत्र पर हस्ताक्षर से पहले उत्तर कोरिया को परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "हमारा मानना है कि अन्य चीजों को शुरू करने से पहले उत्तर कोरिया को परमाणुमुक्त हो जाना चाहिए।"

अमेरिकी मीडिया ने पहले कहा था कि कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त करने के लिए एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच मौखिक समझौते में थे। किम-ट्रंप 12 जून को सिंगापुर में मिले थे।

यद्यपि परमाणुमुक्ति की गति और पैमाने के अलावा वाशिंगटन व प्योंगयांग युद्ध समाप्ति की घोषणा को जारी रखने पर असहमत थे।

Full View

Tags:    

Similar News