सब इंजीनियर व मुंशी का अब तक सुराग नहीं

नक्सलियों के चंगुल में फसे पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर व सड़क ठेकेदार के एक मुंशी का कोई अता-पता नहीं चल पाया हैं;

Update: 2018-05-03 12:59 GMT

जंगलों की खाक छान रही पुलिस
अम्बिकापुर।  छत्तीसगढ़  झारखंड के सरहदी इलाके बलरामपुर जिला के सामरी थाना सबाग चौकी के चुनचुना पुंदाग मार्ग पर बीते दिनों शनिवार को हुए नक्सल वारदात के बाद नक्सलियों के चंगुल में फसे पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर व सड़क ठेकेदार के एक मुंशी का आज सोमवार को दो दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई अता-पता नहीं चल पाया हैं। जबकि पुलिस के सयुंक्त टीमो के द्वारा सर्चिंग जारी है। जिस सर्चिंग में बलरामपुर जिला के सैकड़ों पुलिस तैनात होकर डटी हुई हैं उसके बाद भी कुछ सफलता हासिल न हो पाना बड़ा सवाल हैं।

सूत्रों से मिली ज्ञात हो कि पीएमजी एसवाई द्वारा निर्मित पुंदाग दृ सबाग सड़क निर्माण के दौरान शनिवार को नकाबपोश बन्दूकधारी माओवादियों ने अपने मंशा को पूर्ण करने के लिए ग्राम बन्दरचुवा बुढाअम्बा जंगल में पहुँच कर 5 वाहनों को आग के हवाले कर दो मुंशी व सब इंजीनियर कुल तीन लोगों को उठाकर अपने साथ ले गए, जिसमे एक मुंशी राजू गुप्ता तो घटना दिनांक को देर रात वापिस आ पहुचा।

किन्तु दो दिन बीत जाने बाद भी आज सोमवार तक कोई भी सुराग एक मुंशी शंकर बिहारी 30 वर्ष व सब इंजीनियर पैत्रिश कुजूर 40 वर्ष का किसी प्रकार कोई आता पता नही चल पाया हैं। इनकी वापसी के लिए पुलिस द्वारा किये गये अब तक के प्रयास बाद भी कोई ठोस सूचना सामने नही आ पाया हैं बल्कि दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं और परिजनों का रो दृ रो कर बुरा हाल हैं।

सब इंजीनियर की पत्नी श्रीमती उर्मिला ने नक्सलियों से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाया तो हैं किन्तु जब तक सब इंजीनियर वापस घर नही लौट जाते तब तक पत्नी सहित परिवार वालों की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। श्रीमती उर्मिला की नक्सलियों से अपील हैं कि वह बीमार है पति को छोड़ दिया जाए वें एक इमानदार कर्मचारी हैं। जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। सब इंजीनियर पैट्रिक डुंगडुंग पड़ोसी जिला जशपुर निवासी हैं जिसके दो बच्चे हैं तो वहीं उनकी पत्नी प्राथमिक शाला की शिक्षिका हैं जो जशपुर जिला में ही कार्यरत हैं।

दूसरा शंकर बिहारी बलरामपुर जिला के अपने ससुराल ग्राम पंचायत कण्डा में शादी के बाद से रहता हैं जो मूलत: निवासी बिहार का है। जिसके भी दो बच्चे हैं। इस मालमे में नक्सल ऑपरेशन एएसपी पंकज शुक्ला से संपर्क होने पर बताया कि टीम 24 घण्टे सर्चिग में डटी हैं नक्सली हमारे इलाके से बाहर चले गए हैं अब तक के सूत्र से नक्सल गिरफ्त में उक्त दोनों सकुशल बताये जा रहें है। 

नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज
वही सब इंजीनियर समेत एक अन्य का  पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। इस ऑपरेशन को स्वयं जिले के पुलिस कप्तान  टीआर कोशिमा  लीड कर रहे है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के खिलाफ  सामरी थाने में सोमवार को पुलिस ने हाइवा चालक आशिक हुसैन की रिपोर्ट पर वीरसाय, नवीन, विमल, बलराम, मृत्युंजय, पंकज, राजू , मनोज,  अमन, मनीष व अन्य 25-30 सशस्त्र  माओवादियों के खिलाफ   धारा 147, 148, 149, 141, 365, 427, 435 व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News