पोलैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत का कोई मामला नहीं

पौलेंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया;

Update: 2020-05-25 20:44 GMT

वारसा। पौलेंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 996 मौतें हुई हैं और 28 मार्च से रविवार तक लोगों के मरने का सिलसिला जारी था। रविवार को दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई थी।

यहां कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चार मार्च को चला था और देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21,440 मामले दर्ज किए गये हैं। इस समय देश के विभिन्न अस्पतालों में 2268 मरीजों का इलाज जारी है और 78,259 मरीजों काे क्वारंटीन किया गया है। देश में कुल 9,276 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


Full View

Tags:    

Similar News