श्मशानघाट व कब्रिस्तान में मूलभूत सुविधाएं नहीं

  शमशान घाट एवं कब्रिस्तान में शेड निर्माण साफ़-सफाई बिजली की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजीम ने निगम आयुक्त से मुलाकात की;

Update: 2017-09-30 12:31 GMT

रायगढ़ ।  शमशान घाट एवं कब्रिस्तान में शेड निर्माण साफ़-सफाई बिजली की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजीम व पार्षद राजू विजय चंद टोप्पो, पार्षद ममता गणेश आदित्य ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर शमशान घाट, कब्रिस्तान की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया ।  

ताजीम ने आयुक्त, महापौर एवं सभापति को पत्र के माध्यम से  आग्रह करते हुए कहा कि शहर के पतरापाली, सर्किट हाउस रोड, पंजरी प्लांट, रामभांठा एवं जूटमिल जैसे कई कब्रिस्तान हैं जहाँ पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं है । कब्रिस्तान में शेड निर्माण की आवश्यकता है साफ़-सफाई नहीं हो रही है इसके सम्बन्ध में पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है जबकि ओडीएफ, नाली निर्माण, रोड निर्माण, बिजली व्यवस्था में बिना मतलब के लाखों करोड़ों रुपया खर्चा कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

ताजीम ने आगे आयुक्त से आग्रह किया कि शहर के कब्रिस्तानों एवं शमशान घाटों का शेड निर्माण, बिजली पोल की व्यवस्था की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित करने का आग्रह किया साथ ही शमशान घाट, कब्रिस्तान का शेड निर्माण व बिजली व्यवस्था जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया।

Tags:    

Similar News