स्वच्छता अभियान की राशि नहीं, हितग्राहियों में रोष

स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालय के अनुदान राशि नगरपालिका में मिलने के बाद भी हितग्राहियों के खाते में जमा नही किया जा रहा है....;

Update: 2017-05-29 13:32 GMT

तखतपुर। स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालय के अनुदान राशि नगरपालिका में मिलने के बाद भी हितग्राहियों के खाते में जमा नही किया जा रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। राशि जारी नही करने की वजह अधिकारी भी नही बता रहे है। 

नगरपालिका के  वार्ड क्रमांक 1 से 15 में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय,लोगों से घरों में अनुदान मिलने की बात कहकर बनवा लिया गया है पहली किश्त की राशि हितग्राहियों को जारी कर दी गई किश्त की राशि मिलने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों में इधर उधर से और पैसे की व्यवस्था कर शौचालय बनवा लिए और शौचालय बनने के लगभग 6 महिने बीत जाने के बाद भी जब अनुदान नही मिला तो लोगों ने उच्चाधिकारीयों को अपनी समस्या से अवगत कराया। 

शासन की ओर से शौचालय के अनुदान राशि भुगतान के लिए नगरपालिका तखतपुर को 20 लाख रूपए का आबंटन प्राप्त लगभग महिना भर पहले हुआ है राशि नगरपालिका के खाते में रखी हुई है परंतु अधिकारीयों को इतनी फुर्सत नही है कि हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की जा सके। जबकि इधर उधर से पैसे की व्यवस्था कर हितग्राहियों ने आनन फानन में शौचालय का निर्माण पूरा करा लिए। 
इधर जब पैसे देने की बारी आयी तो खाते में आने के बाद भी नगरपालिका की ओर से भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नही की जा रही है जिससे हितग्राहियों में भारी आक्रोश है। राशि कब जारी होगी इस संबंध में पुछने पर भी अधिकारी के द्वारा किसी भी तरफ का जवाब नही दिया जाता।
सत्यापन होना बाकी

नगरपालिका की ओर से बने हुए शौचालय का भौतिक सत्यापन किया जाना है और इसके लिए शौचालय की फोटो की आवश्यकता है जैसे ही फोटो खींचने का कार्य पूर्ण हो जाएगा हितग्राहियों के खातेे में राशि जमा कर दी जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News