अधिगृहित भूमि का मुआवजा नहीं

 टीकरकला -गौरेला बायपास का सडक निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सन 2013 से किया जा रहा हैद्य जिसका भू-अर्जन की राशि किसानों को अभी तक अप्राप्त है.....;

Update: 2017-06-02 15:26 GMT

आन्दोलन की चेतावनी, टीकरकला-गौरेला बायपास के लिए ली थी जमीन 
पेंड्रारोड/गौरेला।  टीकरकला -गौरेला बायपास का सडक निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सन 2013 से किया जा रहा हैद्य जिसका भू-अर्जन की राशि किसानों को अभी तक अप्राप्त है। जबकि शासन के नए भू.अर्जन अधिनियम के तहत अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजा राशि किसानो को भुगतान करने के पश्चात ही कार्य करने का प्रावधान है। वर्तमान में कार्य पुर्णता की ओर है और किसानो की अधिग्रहित की जमीन की मुआवजा राशि अप्राप्त है।

प्रभावित किसानो ने एसडीएम से इस चेतावनी के साथ मांग की है कि जब तक उन्हें उनकी भूमि का मुआवजा प्रदान नहीं कर दिया जाता जब तक बायपास सड़क के निर्माण को रोका जाए, अन्यथा उन्हें तीन दिन के भीतर आन्दोलन के लिय बाध्य होना पड़ेगा। जिसमे होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी, जिसमे मुकेश ताम्रकार, अशोक साहू, रमेश साहू, यूसुफ , नीरज साहू, सलिल गुप्ता आदि ने मिलकर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग में जाकर ज्ञापन सौपा तथा ज्ञापन की प्रतिलिपि को कलेक्टर व थाना गौरेला में भी दिया गया।

Tags:    

Similar News