कटिहार गोलीकांड की जिम्मेदारी लें और न्यायिक जांच करायें नीतीश : सुशील

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कटिहार गोलीकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस शर्मनाक कांड की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेनी चाहिए;

Update: 2023-07-27 21:55 GMT

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कटिहार गोलीकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस शर्मनाक कांड की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेनी चाहिए ।

श्री मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि कटिहार में बिजली की मांग करने वालों पर गोली चलवा कर दो लोगों की जान लेना और इस बर्बरता को जायज ठहराना शर्मनाक है। उन्होंने

पुलिस की गोली से मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलम्बित करने की मांग की।

भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री के नाते श्री नीतीश कुमार को कटिहार गोली कांड की जिम्मेवारी लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्रों को 18 से 20 घंटे तक बिजली मिलती थी। आज मात्र चार घंटे बिजली मयस्सर होती है, जिससे ग्रामीणों में व्यापक रोष है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना घाटा कम रखने के लिए खुले बाजार से बिजली नहीं खरीद रही है, जिसकी मार जनता पर पड़ रही है।

Full View

Tags:    

Similar News