भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी यादव को बर्खास्त करें नीतीश : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है;

Update: 2023-07-04 10:43 GMT

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ मामले तेजस्वी यादव पर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद नीतीश कुमार को तेजस्वी को बर्खास्त करना चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव पर मुख्यमंत्री रहते चारा घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी तो नीतीश कुमार, ललन सिंह ने लालू के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्खास्त करेंगे, यह देखना है।

Full View

Tags:    

Similar News