बाल विवाह के विरोधी नीतीश बाल बलात्कारियों को बचा रहे: तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया;
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करते लेकिन दूसरी तरफ बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करवाते हैं लेकिन बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। चाचा, ऐसे सुधारक मत बनिए जो महापाप में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त ना कर सकें। आपकी सरकारी मशीनरी तथाकथित व्यवस्था बच्चियों का शोषण करती है, दरिंदे बलात्कारियों का नहीं।”
मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करवाते है लेकिन बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
चाचा, ऐसे सुधारक मत बनिए जो महापाप में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त ना कर सकें। आपकी सरकारी मशीनरी तथाकथित व्यवस्था बच्चियों का शोषण करती है दरिंदे बलात्कारीयों का नहीं।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी दरिन्दा ब्रजेश ठाकुर से नीतीश जी के मंत्री सुरेश शर्मा से इतने गहरे संबंध थे कि जिसका आप अन्दाजा नही लगा सकते!आखिर नीतीश-मोदी बचा क्यों रहे है अपने बलात्कारी परस्त मंत्री को.?"पटना वाले सर"जनता की अदालत से आपको कौन बचाएगा..? @MisaBharti pic.twitter.com/OEU7QsHPjt
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और राज्य सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा की कुछ तस्वीर आज वायरल हो गयी है।