नीतीश कुमार ने कहा, बेगूसराय घटना की बारीकी से जांच हो रही, अभी कुछ कहना उचित नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बेगूसराय में सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर कहा कि घटना की बारीकी से जांच हो रही है;

Update: 2022-09-14 22:42 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बेगूसराय में सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर कहा कि घटना की बारीकी से जांच हो रही है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर से भी मुलाकात होने की पुष्टि की। पटना में कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मंगलवार को बेगूसराय की घटना की जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को मामले की समुचित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एक एक चीज को देखना जरूरी है। ऐसा पहली बार हुआ है। क्या मंशा है, यह भी जानना जरूरी है। एक एक चीज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है।

इधर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिलने की पुष्टि करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि बातचीत हुई है।

नीतीश कुमार ने हालांकि आगे कहा कि कोई खास बातचीत नहीं हुई। किसी से मिलने में क्या दिक्कत है। कोई कहेगा कि आपसे मिलना है, तो हम क्यों नहीं मिलेंगे। मेरा तो पहले से संबंध है। हालांकि, कोई खास बातचीत नहीं हुई है।

बताया जाता है कि मंगलवार की रात प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मिले थे।

जब पत्रकारों ने नीतीश से पूछा कि क्या किशोर साथ आकर आपकी मुहिम में शामिल होंगे। तब नीतीश ने कहा कि आपलोग उन्हीं से जाकर पूछ लीजिए।

Full View

Tags:    

Similar News